22 दिसंबर
को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर महान मैथमेटिशियन श्रीनिवास अयंगर रामानुजन का
जन्मदिन होता हैं। श्रीनिवास रामानुजन गणित विषय में अधिक रुचि रखते थे। 1918 में ट्रिनिटी
कॉलेज की सदस्यता प्राप्त करने वाले रामानुजन, ऐसा करने वाले
पहले भारतीय थे। गणित में अपने योगदान से उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी।
जीवन परिचय-
श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 1887 को
मद्रास के इरोड में हुआ था। उनके पिताजी श्रीनिवास अयंगर, एक स्थानीय कपड़े की
दुकान में मुनीम थे। उनकी माता जी का नाम कोमलताम्मल था। 1 वर्ष की आयु
में अपने परिवार के साथ कुंभकोणम में आकर बस गए। उनका विवाह 22 वर्ष की
उम्र में अपने से 10 साल छोटी जानकी से हुआ।
गणित में योगदान
–
वे हर कक्षा में गणित विषय को ज्यादा
ध्यान देते थे, जिसके कारण कक्षा 11 वीं में वो गणित को छोड़कर हर
विषय में फेल हो गए। और परिणामस्वरूप उनको
छात्रवृत्ति मिलनी बंद हो गई। बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण न होने की वजह
से इन्हें नौकरी नहीं मिली और उनका स्वास्थ्य भी बुरी तरह गिर गया।
कुछ समय बाद उनकी मुलाकात प्रोफेसर हार्डी से हुई, और इनके
प्रयासों से रामानुजन को कैंब्रिज जाने के लिए आर्थिक सहायता मिल गई। रामानुजन ने
इंग्लैण्ड जाने के पहले गणित के करीब 3000 से भी अधिक नये सूत्रों को अपनी नोटबुक में लिखा
था।
रामानुजन
ने लंदन की धरती पर कदम रखा। इंग्लैण्ड में रामानुजन को बस थोड़ी परेशानी थी और
इसका कारण था उनका शर्मीला, शांत स्वभाव और शुद्ध सात्विक जीवनचर्या। इसके बाद
वहां रामानुजन को रॉयल सोसाइटी का फेलो नामित किया गया। रॉयल सोसाइटी की सदस्यता
के बाद यह ट्रिनीटी कॉलेज की फेलोशिप पाने वाले पहले भारतीय भी बने। स्वास्थ ठीक न
होने के कारण उनको भारत लौटना पड़ा, भारत आने पर इन्हें मद्रास विश्वविद्यालय में
प्राध्यापक की नौकरी मिल गई। और रामानुजन अध्यापन और शोध कार्य में पुनः रम गए।
अपनी बीमारी की दशा में भी इन्होने मॉक थीटा फंक्शन पर एक उच्च स्तरीय
शोधपत्र लिखा। रामानुजन द्वारा प्रतिपादित इस फलन का उपयोग गणित ही नहीं बल्कि
चिकित्साविज्ञान में कैंसर को समझने के लिए भी किया जाता है।
मृत्यु
इनका गिरता स्वास्थ्य सबके लिए चिंता का विषय बन गया और डॉक्टरों ने
भीजवाब दे दिया था। अंत में मात्र 33 वर्ष की उम्र में रामानुजन के विदा की घड़ी आ ही गई।
26 अप्रैल1920 के प्रातः काल में वे
अचेत हो गए और दोपहर होते होते उन्होने प्राण त्याग दिए।
नमस्कार, मैं विजय कुमार गुप्ता आपके प्रदेश का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं आप सब की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.
विजय जी से जुड़ीं सभी नवीन जानकारियां यहां से पढ़ें
शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....
Detailsआज विनोद जी को उनके उत्कृष्ट कार्य और समर्पण के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनके कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और संगठन के प्रति निष्...
Detailsविजय कुमार भुर्जी जी ने वार्ड चलो अभियान के तहत हैदरगंज तृतीय वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। इस अवसर पर...
Detailsवार्ड चलो अभियान के तहत कश्मीरी मोहल्ला वार्ड में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में विजय कुमार भुर्जी ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। कार...
Detailsभारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा भारतीय संविधान के शिल्पकार, समाज सुधारक, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री एवं 'भारत रत्न' डॉ. भीमराव अंबेडकर ज...
Detailsआज भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र द्वारा विश्वेसरैया हॉल में आयोजित संगठन पर्व 2024 के तहत संगठनात्मक चुनाव बैठक में मंडल चुनाव अधिकारी की भ...
Detailsआज लखनऊ महानगर पूर्व विधानसभा मंडल 1 में भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के अंतर्गत मंडल अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इ...
Detailsआज दिनांक 22/12/2024 को महानगर कार्यालय कैसरबाग में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भाजपा लखनऊ महानगर अध...
Detailsआज उत्तर मंडल 3 में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुझे मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता करने का अ...
Details27 दिसंबर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार किए गए प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनियों) के डिजिटल वि...
Detailsकल कैसरबाग स्थित भाजपा लखनऊ महानगर कार्यालय पर संविधान गौरव दिवस अभियान की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में अभियान ...
Detailsसंविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज़ नहीं, बल्कि यह हमारे देश की शान और आत्मा है। भारतीय संविधान ने हमें स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुत्व के...
Detailsआज उत्तर मंडल 3 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान गौरव पर्व के अंतर्गत आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता करने का अवसर मि...
Detailsहमारा संविधान - हमारा स्वाभिमान" अभियान का उद्देश्य भारतीय संविधान के महत्व और उसकी प्रेरक शक्ति को जन-जन तक पहुँचाना है। यह अभियान नागरिकों...
Detailsआज "मन की बात" कार्यक्रम को बूथ संख्या 308 पर सभी पुराने साथियों के साथ सुना गया। इस विशेष अवसर पर Neeraj Singh, Anand Dwivedi, Kamlesh Mish...
Detailsआज भाजपा लखनऊ महानगर कार्यालय पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष 2024-25 को लेकर एक महत्वप...
Detailsआज हलवासिया कोर्ट, हजरतगंज में 'वार्ड चलो अभियान' तथा 13 अप्रैल 2025 को होने वाली डॉ. भीमराव अंबेडकर मैराथन की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक...
Detailsआज महानगर कार्यालय पर आगामी कार्यक्रमों की रणनीति और सफल संचालन हेतु एक महत्वपूर्ण कार्ययोजना बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ नेताओं श्री...
Detailsभारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो सेवा, समर्पण और संगठन के मूल मंत्र को समर्पित रह...
Detailsग्राम स्वराज मंच, जो एकल अभियान से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है, ने श्रीराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर एक भव्य भगवा यात्रा का आयोजन किया। यह या...
Detailsआज मुझे परम आदरणीय गुरु जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। जब मैंने उन्हें फ़ोन किया और बताया कि मैं दिल्ली में हूँ, तो उन्होंने तुरंत मुझे अपने आवा...
Detailsआज दैनिक जागरण के पृष्ठ संख्या 3 पर जो खबर प्रकाशित हुई है, वह पूरी तरह निराधार है। मेरे वार्ड में न तो कोई मशीन आई और न ही क्षेत्रीय पार्षद...
Detailsआज बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में संविधान के सच्चे सिपाहियों के साथ मिलकर पिछड़े, दलित और वंचित वर्गों के साथ शैक्षणिक संस्थानों और नौक...
Detailsयह तस्वीर समाजवादी पार्टी के वर्तमान हालात को दिखाती है, जहाँ पार्टी को सिर्फ एक वर्ग विशेष के मुद्दों और हितों के बारे में ही चिंता है। समा...
Detailsआज महानगर कार्यालय पर आगामी 6 तारीख को होने वाले स्थापना दिवस एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक मे...
Detailsआपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और सफलता का आशीर्वाद प्राप्त हो। आपका सेवा, समर्...
Detailsप्राइम पॉडकास्ट के इस विशेष एपिसोड में लखनऊ मेट्रोपॉलिटन अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने अपनी चुनावी जीत के बाद राजनीति से जुड़े अहम सवालों के जवाब...
DetailsEnter the Article Here...
Detailsआज लखनऊ पूर्व विधानसभा के बूथ संख्या 348, मंडल 1, गोमतीनगर नगर बी शक्तिकेंद्र पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 'मन की बात' कार...
Detailsउत्तर प्रदेश सरकार के बेमिसाल 8 वर्षों की सफलता को लेकर आयोजित घर घर संपर्क अभियान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय भूपेंद्र सिंह जी ने हिस्स...
Detailsभोलेनाथ के अनन्य भक्त, अवध क्षेत्र के हम जैसे लाखों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्त्रोत, जिनके नेतृत्व में अवध क्षेत्र ने एक नया इतिहास रचा है। उ...
Detailsलखनऊ के लोक भवन में उत्तर प्रदेश के कर्मठ मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में 'सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति' के तहत उत्तर...
Detailsकल, 22 मार्च को आयोजित होने वाले 'एक भारत श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन बिहार दिवस' कार्यक्रम के पूर्व अवध क्षेत्र अभियान संयोजक श्री मनिंद्र पांड...
Detailsआदरणीय अध्यक्ष श्री आनंद जी के साथ बिताए गए इस अद्भुत क्षण में अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई। इस मौके पर पुनः नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने अपने...
Detailsकल सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (विशाल खंड) में आयोजित होने वाले प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों एवं लखनऊ महानगर अध्यक्ष की घोषणा कार्यक्रम ...
Detailsखाटू वाले श्याम जी की महिमा सचमुच अपरंपार है। जो भी उन्हें सच्चे मन से पुकारता है, उसकी नैया पार होती है। माननीय राज्य सभा सांसद डॉ. दिनेश श...
Detailsलखनऊ आगमन पर मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी का आत्मीय स्वागत किया गया। इस विशेष अवसर को यादगार बनाते हुए एक आत्मीयता भरी सेल्फ़ी भी ली...
Detailsसंविधान गौरव अभियान का उद्देश्य भारत के संविधान की गरिमा, उसकी मूल भावना और नागरिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूकता फैलाना है। ...
DetailsPlease Enter the Content.भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री शंकर लाल लोधी जी को उनके जन्मदिवस के पावन अवसर पर अनंत शुभकामनाएं एवं...
Detailsसनातन धर्म में सोलह संस्कारों में से विवाह एक अत्यंत महत्वपूर्ण संस्कार माना गया है। यह केवल दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो आत्माओं का पवित...
Detailsभा.ज.पा. प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय बजट 2025-26 पर आयोजित संगोष्ठी में सहसंयोजक की भूमिका में उपस्थित रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस संगो...
Detailsआज भाजपा द्वारा आयोजित बूथ सत्यापन की बैठक में कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस बैठक में बूथ स्तर पर पार्टी की स्थिति का सत्यापन क...
Detailsआज, आदरणीय श्री आनंद द्विवेदी जी, अध्यक्ष भाजपा लखनऊ महानगर के नेतृत्व में भाजपा लखनऊ महानगर कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस...
Detailsयह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। इस कठिन समय में हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह हमें और सभी संबंधित परिवारों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे...
Detailsआज Dream Children Academy द्वारा आयोजित "The Expression" विषय पर आधारित विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ। इस स...
Detailsमाँ भारती के युगपुरुष, “एकात्म मानववाद” और "अंत्योदय" के प्रणेता श्रद्धेय श्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के मान...
Detailsलखनऊ महानगर कार्यालय पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर महानगर पदाधिकारीगण, मंडल अध्यक्षगण और जिला प्रतिनिधिगण के साथ एक महत्वपूर्ण योजना बैठक आयो...
Detailsलखनऊ उत्तर विधानसभा में माननीय रक्षामंत्री एवं लोकप्रिय सांसद आदरणीय श्री राजनाथ सिंह जी के मार्गदर्शन में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किय...
Details